Giorgia Andriani Biography, Age, Income, Family, Boyfriend, Nationality, Profession

Quick information about Giorgia Andriani

वास्तविक नाम (Real Name) जियोर्जिया एंड्रियानी (Giorgia Andriani)
प्रेमी का नाम (Boyfriend Name)अरबाज़ खान ( Arbaz Khan)
पेशा (Profession)इटालियन अभिनेत्री, Professional Dancer, Model,
जन्म तिथि (Date of Birth)20 जून सन् 1989
उम्र (Age)    33 साल (2022 के अनुसार)
लंबाई (Height)5’6 फीट
मासिक आय (Monthly Income)13 लाख (लगभग) 2022
कुल संपत्ति (Net worth)150 करोड़  (लगभग) 2022
जन्म स्थान (Birth place)Italy
नागरिकता (Nationality)इटली (Italy)
जन्मदिन (Birthday)20 जून

Table of Contents

जियोर्जिया एंड्रियानी कौन है ( Who is Giorgia Andriani  )

जियोर्जिया एंड्रियानी एक इटालियन अभिनेत्री हैं लेकिन इन्हें इटली से भी ज्यादा भारत में पहचान मिली। दरअसल जियोर्जिया एंड्रियानी भारतीय फिल्म उद्योग में फिल्मों को लेकर काफी उत्सुक थी और इसी बीच ये सलमान खान के भाई अरबाज खान को डेट करने लगीं , तभी से लोग इनके और अरबाज खान के प्रेम संबंध की बात करने लगे और इस तरह ये रातों रात मशहूर हो गईं।

आपको बता दें कि जियोर्जिया एंड्रियानी/ Giorgia Andriani पेशे से एक मॉडल और professional dancer भी है । इन्हे किसी ब्रांड अथवा उद्योग के promotion और उसकी एड्स के लिए चुना जाता था। इसी बीच इन्होंने फिल्मों के लिए काफी बार कोशिश की और आखिरकार सन 2017 में इन्हे एक भारतीय फिल्म हाथ लगी जिसका नाम है “गेस्ट इन लंदन”।

अब इन्हे एक इटालियन अभिनेत्री होने के साथ साथ भारतीय फिल्म जगत, बॉलीवुड से भी जोड़ा जाता है।

 जियोर्जिया एंड्रियानी का जीवन परिचय/जीवनी (Giorgia Andriani  Biography in Hindi)

इटालियन अभिनेत्री जियोर्जिया एंड्रियानी का जन्म 20 जून सन 1989 को मिलान इटली में हुआ था। आज ये पूरे 33 साल की हो चुकी हैं। शुरुआती समय में जियोर्जिया एंड्रियानी को मिलान से ही परवरिश मिली लेकिन 15-16 वर्ष के आयु में इन्हे अमेरिका भेज दिया गया।

शुरुआती शिक्षा मिलान से हुई और बाद में अमेरिका के लिए उच्चतम शिक्षा हेतु भेज दिया गया लेकिन अमेरिका उनके लिए सही साबित नही हुआ और कुछ ही दिनों में ये वापस अपने घर आ गईं। बाद में इस एंड्रियाणी परिवार ने जियोर्जिया एंड्रियानी को लंदन भेजा और फिर बाद की शिक्षा लंदन से ही पूरी हुई।

जियोर्जिया एंड्रियानी ने कभी अपने आप को एक अभिनेत्री बनने का सपना नही देखा। वल्कि इन्हे सबसे ज्यादा मॉडलिंग और डांस में रुचि थी। जब कभी जियोर्जिया एंड्रियानी से उनके लक्ष्य के बारे में पूछा जाता तो जियोर्जिया एंड्रियानी एक ही जवाब देती थी कि वो दुनिया की best dancer बनना चाहती हैं।

जियोर्जिया एंड्रियानी सुंदर दिखने वाली लड़की हैं जिससे इन्हे मॉडलिंग में काफी अच्छा मौका मिला लेकिन डांस सीखने के चक्कर में इन्होंने टेलीविजन शो आदि पर भी अपनी रूचि नहीं दिखाई। बाद में इन्होंने डांस क्लास ज्वाइन की और dancing practice करने लगीं। कुछ सालों बाद लोगो ने उन्हें सलाह दी और कुछ डायरेक्टर ऐसे थे जो जियोर्जिया एंड्रियानी को actress बनने की सलाह देते थे।

पहले तो जियोर्जिया एंड्रियानी ने उन सभी की बातों पर ध्यान नहीं दिया लेकिन एक अभिनेत्री की पॉपुलैरिटी को देखते हुए जियोर्जिया एंड्रियानी actress बनने के लिए भी खुद को तैयार करने लगीं और आखिरकार उन्हें फिल्म उद्योग में मौका मिला और आज इन्हे बॉलीवुड अभिनेत्री के तौर पर जाना जाता है।

जियोर्जिया एंड्रियानी की Wiki/bio/info जानकारी  हिंदी में | Giorgia Andriani Wikipedia / Information/ Bio

पूरा नाम (Full name)जियोर्जिया एंड्रियानी/ Giorgia Andriani
उपनाम (Nick name)जॉर्जी
जाति (Caste)एंड्रियानी Andriani
जाति का वर्ग (Cast category)इटली के क्रिश्चियन वर्ग का परिवार
धर्म (Religion)क्रिश्चियन ( Christian)
राशि चक्र (Zodiac sign)♎ लिब्रा
उम्र (Age)36 साल
नागरिकता (Nationality)इटली ( Italian)
जन्म तिथि (Date of birth)20 जून सन् 1989
निवास स्थान (Residence Address)इटली और मुंबई
राज्य (State)…..
पेशा (Profession)मॉडल, अभिनेत्री, डांसर
बोलचाल की भाषाएं (Languages )अंग्रेजी, तुर्किश, आदि
लोकप्रियता का कारणमॉडल, गेस्ट इन लंदन भारतीय फिल्म, अरबाज खान की प्रेमिका 
कार्यकाल (Active year)2015 से अब तक

जियोर्जिया एंड्रियानी का प्रारंभिक जीवन और करियर   ( Early life and Career of Giorgia Andriani )

जियोर्जिया एंड्रियानी ने अपने करियर की शुरुआत बतौर मॉडल की थी, जैसा कि हम पहले ही बता चुके हैं कि जियोर्जिया एंड्रियानी शुरू से ही मॉडल बनना चाहती थी, एक्ट्रेस बनने का ख्याल बाद में आया तो इसके लिए उन्होंने सर्वप्रथम मॉडलिंग में ही करियर को शुरू किया था

जियोर्जिया एंड्रियानी ने कई जगह मॉडलिंग के लिए इंटरव्यू दिए, हालांकि उन्हें पहले से ही मॉडलिंग करने के ऑफर आते रहते थे लेकिन वो एक बड़ी और जानी मानी कंपनी के साथ अपना नाम बनाना चाहती थी इसीलिए कुछ समय इंतजार किया और बाद में उन्हें अपने अनुसार मॉडलिंग करने का मौका मिल ही गया।

कुछ सालों तक इन्होंने मॉडलिंग और एड्स शूटिंग ने काम किया और बाद में अभिनेत्री बनने के लिए भारत की फिल्म इंडस्ट्री तथा कुछ हॉलीवुड फिल्मों के लिए भी ऑडिशन देने लगीं।

इन्होंने अभिनेत्री बनने के लिए काफी प्रयास किया , हॉलीवुड में इन्हे ऑडिशन देने के बाद भी कोई सफलता हाथ नही लगी और bollywood में भी इनका प्रयास जारी था।

साल 2017 , में जब इन्होंने एक bollywood film के लिए ऑडिशन दिया तो इनका चयन हो गया तथा इसी साल यानी कि 2017 में ही जियोर्जिया एंड्रियानी को Guest in London bollywood film के लिए select किया गया और इन्होंने इस भारतीय फिल्म से bollywood में debut किया।

आज  जियोर्जिया एंड्रियानी के लाखो भारतीय फैंस है और सभी लोग इन्हें bollywood actress के तौर पर ही जानते हैं। बॉलीवुड ने भी जियोर्जिया एंड्रियानी को काफी सपोर्ट किया है।

जियोर्जिया एंड्रियानी की शैक्षणिक योग्यता  ( Giorgia Andriani Educational qualification)

प्रारंभिक  शिक्षा ( primary education)इटली से
विद्यालय की शिक्षा संपन्न होने की तिथिअज्ञात
विद्यालय का नाम ( School’s name)अज्ञात
स्नातक शिक्षा यूजी ( Under graduate )एक्टिंग कोर्स और इंजीनियरिंग
स्नातक डिग्री के विषयअज्ञात
मास्टर उपाधि ( Master Degree)नहीं
ग्रेजुएशन पास करने की तिथिअज्ञात
महाविद्यालय अथवा विश्वविद्यालय का नामअज्ञात
अन्य उपाधि ( Other degree)प्रोफेशनल डांसर, कोरियोग्राफर , मॉडल आदि

जियोर्जिया एंड्रियानी के विवाद  ( Giorgia Andriani  Controversy)

Giorgia Andriani एक समय इंस्टाग्राम पर ज्यादा चर्चित रहीं और इंस्टाग्राम पर ही Giorgia Andriani and Arbaaz khan की बात सुर्खियों में थी। दरअसल इन्होंने किसी फोटो पर अरबाज खान को जन्म दिन की सुभकामनाएं दी थीं और कुछ दिनों बाद इन दोनो को एक पार्टी में देखा गया।

यहां भी कोई बड़ी बात नहीं थी लेकिन इसी समय अरबाज खान का तलाक हुआ था और इसके बाद Giorgia Andriani को लगातार अरबाज खान के साथ देखा जाने लगा और यहीं से लोगो ने इन दोनो के बीच के संबंध की बात कही।

अगर देखा जाए तो Giorgia Andriani पहले से ही किसी दूसरे के साथ प्रेम संबंध में थीं लेकिन बाद में उस रिश्ते का कोई निशान नहीं दिखा।

जियोर्जिया एंड्रियानी के पति, प्रेमी तथा पारिवारिक जानकारी ( Giorgia Andriani Husband, boyfriend and family information)

पिता का नाम ( Father’s name)अज्ञात
माता का नाम ( Mother’s name)अज्ञात
भाई (Brother’s Name)Andria Elia
बहन ( Sister’ Name)रेवाल
पति का नाम ( Husband name) नही
प्रेमी ( Girlfriend/ Boyfriend)अरबाज खान
अफेयर्स ( Affairs)अरबाज खान
जियोर्जिया एंड्रियानी  का क्रश ( Giorgia Andriani’ s Crush)अज्ञात
पूर्व प्रेमी ( Ex-Girlfriend/ Ex-Boyfriend) अज्ञात
संतान ( Children)नही
बेटा ( Son)नही
बेटी ( Daughter)नही
कजिन भाई बहन ( Cousin brother-sister)रोमा
दोस्त यार ( Friends)रोनित, शाया
परिवार के कुल सदस्यों की संख्या (Number of family members)अज्ञात

जियोर्जिया एंड्रियानी की पसंदीदा चीजें तथा शौक (  Giorgia Andriani Favourite things and hobbies)

स्थान ( Place)Goa and Thailand
भोजन ( Food)बिरयानी
पेय पदार्थ ( Beverage)Coffee
अभिनेता ( Actor)सलमान खान, टाइगर श्रॉफ ,
अभिनेत्री ( Actress)Monica Bellucci
फिल्म ( Movie)अज्ञात
गायक ( Singer)शकीरा, Jennifer lopez,Arasha
गाना/गीत ( Song)Let me down
मॉडल ( Model)शकीरा
यूट्यूबर ( Youtuber)अज्ञात
पसंदीदा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मइंस्टाग्राम
रंग ( Colour)Dark blue and white
शौक ( Hobbies)फोटोशूट,मॉडलिंग , traveling, shopping etc.

जियोर्जिया एंड्रियानी  का शारीरिक मापदण्ड ( Giorgia Andriani Figure Measurements)

 जियोर्जिया एंड्रियानी की शारीरिक लंबाई (  Giorgia Andriani height)5’6” फीट
वज़न ( Weight)53 किलोग्राम
कमर ( Waist)28
त्वचा का रंग ( Skin colour)गोरा
आंखों का रंग ( Eye colour) काला
बालों का रंग ( Hair colour)Brown (Colored hair)
बालों की रूप शैली ( Hairstyle)Baby Curly to straight
जियोर्जिया एंड्रियानी  का फिगर (Giorgia Andriani  body figure)20-30-34
जूते का माप (Shoes number)8IND

जियोर्जिया एंड्रियानी की यूट्यूब यात्रा (  Giorgia Andriani YouTube journey)

Giorgia Andriani ने यूट्यूब पर 25 मई सन् 2021 को चैनल बनाया था, ये चैनल जियोर्जिया एंड्रियानी ने अपने फैंस के साथ daily lifestyle and vlog को शेयर करने के तात्पर्य से बनाया था।

इसके लगभग आधे साल बाद यानी की जनवरी 2022 को इन्होंने अपना पहला ब्लॉग यूट्यूब पर डाला , इस वीडियो में जियोर्जिया एंड्रियानी महाराष्ट्र के स्थानों पर road trip करते नजर आईं और इस वीडियो का टाइटल नाम भी my first vlog on road trip रखा गया।

इस चैनल पर जियोर्जिया एंड्रियानी बहुत ही कम दिखाई देती हैं। अगर बात करें इस चैनल पर वीडियो की तो इन्होंने अभी तक सिर्फ 2 वीडियो ही अपलोड किए हैं। इसके अलावा इन्होंने कुछ shorts video भी अपलोड करें हैं।

जियोर्जिया एंड्रियानी के इस यूट्यूब चैनल पर अभी तक 1.3 हजार सब्सक्राइबर्स ही है जबकि इनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर 11 लाख से भी अधिक लोग जुड़ चुके हैं। इसका कारण यही है कि जियोर्जिया एंड्रियानी ज्यादातर इंस्टाग्राम पर ही देखी जाती हैं।

जियोर्जिया एंड्रियानी के यूट्यूब चैनल का विवरण (Giorgia Andriani Youtube channel info. Oct 2022)

यूट्यूब चैनल का नाम ( YouTube channel’s name)Georgia Andriani
चैनल का लिंक (Youtube channel link)https://youtube.com/channel/UCCke8GhgRrwpzqbVOiUuryA
जुड़ने की तिथि ( Joining date)25 मई सन् 2021
अब तक कुल वीडियो व्यूज ( Total video views till now)78 हजार से अधिक
अपलोड किए गए वीडियो ( Number of uploads)2 वीडियो
कुल सब्सक्राइबर्स ( Number of subscribers)1.3 हजार सब्सक्राइबर्स
पहले वीडियो का नाम ( First published video namemy first vlog on road trip
अपलोड किया गया पहला वीडियो ( First published video)जनवरी 2022
चैनल का वर्ग ( Channel categ.)Vlog channel

जियोर्जिया एंड्रियानी के इंस्टाग्राम अकाउंट की जानकारी (Giorgia Andriani  Instagram account details)

Instagram Idhttps://instagram.com/giorgia.andriani22?igshid=YmMyMTA2M2Y=
Followers की संख्या1.1M (11 लाख) followers
फॉलोइंग की संख्या26 following
खाता सत्यापन स्तिथिसत्यापित खाता (verified by blue tick✓)
टैगArtist
अपलोड किए गए पोस्ट (Uploaded Posts)415 पोस्टें
खाता प्रबंधक (Account manager)Team Georgia

जियोर्जिया एंड्रियानी की आय, वेतन और कुल संपत्ति (  Giorgia Andriani Salary, Income and Networth)

मासिक आय ( Monthly income/ earning) – 13 लाख (लगभग) 2022

कुल संपत्ति ( Net worth ) – 150 करोड़  (लगभग) 2022

 जियोर्जिया एंड्रियानी के संग्रहित वाहनों की जानकारी ( Giorgia Andriani car and bike collection)

कार (Car collection)BMW ld , Honda
मोटरसाइकिल (Bike collection)अज्ञात

जियोर्जिया एंड्रियानी  का निवास स्थान घर का पता ( Giorgia Andriani home address)

Hometown ( पता) – मुंबई महाराष्ट्र

जियोर्जिया एंड्रियानी के संपर्क विवरण (Giorgia Andriani  Contact details and Social media accounts)

Giorgia Andriani ( Mobile Number / Phone Number) – +916255×××27

व्हाट्सएप नंबर ( WhatsApp Number)  – +916255×××27

मेल आईडी ( Email) –  [email protected]

ऑफिशियल वेबसाइट ( Official website) – नही

यूट्यूब ( YouTube) – https://youtube.com/channel/UCCke8GhgRrwpzqbVOiUuryA

इंस्टाग्राम ( Instagram) –  https://instagram.com/giorgia.andriani22?igshid=YmMyMTA2M2Y=

ट्विटर अकाउंट ( Twitter account) – @Giorgiaandrianiofficial

टेलीग्राम ( Telegram) –अज्ञात

फेसबुक ( Facebook) – https://www.facebook.com/giorgia.andriani22

(4.3K followers • 8k following)

Tik Tok – @Georgia _andriani

लिंक्डइन ( LinkedIn) –

Snapchat –  @Georgia_andriani

जियोर्जिया एंड्रियानी  के गुप्त तथ्य ( Secret facts about Giorgia Andriani )

  • · अपने शुरुआती करियर में  जियोर्जिया एंड्रियानी एक इटालियन टेलीविजन में काम करती थी ।
  • ये पेशे से फैशन मॉडल हैं।
  • इन्होंने सन 2017 से बॉलीवुड में कदम रखा था।
  • जियोर्जिया एंड्रियानी वर्तमान में अरबाज खान के साथ देखी जाती हैं।
  • जियोर्जिया एंड्रियानी को गोवा काफी पसंद है और ये वैकेशन पर गोवा घूमने जाती हैं।
  • इन्होंने बॉलीवुड में काफी प्रयास किया लेकिन कई बार इन्हे असफल का सामना करना पड़ा।
  • जियोर्जिया एंड्रियानी वर्तमान में मुंबई में ही रहती हैं।
  • ये आने वाले समय में कई भारतीय फिल्मों में दिखने वालीं हैं।
  • अरबाज खान ने Giorgia Andriani को एक फ्लैट गिफ्ट में दिया है और वर्तमान में वो उसी फ्लेट में रहती हैं।

QNA

Q. जियोर्जिया एंड्रियानी कौन हैं?

Ans. Actress and model

Q. क्या जियोर्जिया एंड्रियानी भारतीय अभिनेत्री हैं?

Ans. नही

Q.  जियोर्जिया एंड्रियानी की (Height) ऊंचाई क्या है?

Ans.Giorgia Andriani की हाइट 5 फीट 6  इंच (163 से.मी.) है

Q. Giorgia Andriani का figure measurements

Ans. 28-32-34

Q.. Giorgia Andriani की कुल संपत्ति क्या है?

Ans.  Giorgia Andriani की नेटवर्थ 150 करोड़ रुपये है

Q. Giorgia Andriani का boyfriend कौन है?

Ans. अरबाज खान

Q. Giorgia Andriani कहाँ से है?

Ans. इटली से

Q. Giorgia Andriani कहां से belong करती हैं?

Ans. She belongs to Italy

Q Giorgia Andriani का जन्मदिन कब है?

Ans. – 20 जून

DISCLAIMER: जियोर्जिया एंड्रियानी के बारे में उपरोक्त विवरण विभिन्न ऑनलाइन रिपोर्टों से प्राप्त किया गया हैं। वेबसाइट आंकड़ों की 100% सटीकता की गारंटी नहीं देती है। सभी तस्वीरें सोशल मीडिया अकाउंट से ली गई हैं।

Leave a Comment