Yoga Guru Dheeraj Age, Income, Wife, Profession, Biography

Quick Info about Yoga Guru Dheeraj

वास्तविक नाम (Real name)योग गुरु धीरज (Yoga Guru Dheeraj)
लिंग (Gender)पुरुष (Male)
पेशा (Profession)सनातन योग सेवा (पूर्व टीवी पत्रकार)
जन्म तिथि (Date of Birth)21 दिसंबर 1978
वयवाहिक जीवन (Marriage life) – अविवाहित
उम्र (Age)45 साल (2023 के अनुसार)
लंबाई (Height)5’11″ फीट
मासिक आय (Monthly Income)2.3-3 लाख रुपए (लगभग)
जन्म स्थान (Birth place)बिहार, भारत
जन्मदिन (Birthday) 21 दिसंबर

Table of Contents

योग गुरु धीरज कौन है (Who is Yoga Guru Dheeraj)

योग गुरु धीरज पेशे से एक पत्रकार हैं जिन्होंने अपने जिम्मेदारी भरे जीवन की शुरुआत न्यूज़ समिति में बतौर जर्नलिस्ट से की थी। सन् 2011 में योग गुरु धीरज ने वशिष्ठ योगा फाउंडेशन की शुरुआत करके समाज व राष्ट्र में योगा के महत्व को बताते हुए लोगों को जागरूक किया और समाज को स्वस्थ रहने की हर जरूरी योगा टिप्स को बताया। इन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का सहारा लिया ताकि सभी लोगों तक वो अपनी बातों को पहुंचा सकें, इसी के चलते गुरुजी को “social media influencer award” से सम्मानित किया गया है।

योग गुरु धीरज की बायोग्राफी व पेशेवर जानकारी (Yoga Guru Dheeraj bio/wiki)

पूरा नाम (Full name)धीरज (Dheeraj)
उपनाम (Nick name)गुरुजी (Guru ji)
धर्म (Religion)हिन्दू (Hindu)
राशि चक्र (Zodiac sign)Scorpio
उम्र (Age)45 साल (2023)
नागरिकता (Nationality)भारतीय (Indian)
जन्म तिथि (Date of birth21 दिसंबर सन् 1978
जन्म स्थान (Birth place)बिहार (Bihar)
राज्य (State)बिहार (Bihar)
पेशा (Profession)प्रशिक्षक, जर्नलिस्ट यूनियन कार्यकर्ता, योग गुरु
बोलचाल की भाषाएं (Languages )हिंदी, अंग्रेजी
लोकप्रियता का कारण (Reason behind the popularity)योगा प्रशिक्षक, वरिष्ठ योगा फाउंडेशन के संस्थापक
कार्यकाल (Active year)योग एवं प्रशिक्षण

योग गुरु धीरज का जीवन परिचय (Yoga Guru Dheeraj Biography in Hindi)

21 दिसंबर सन् 1978 में लोकप्रिय योग गुरु श्री धीरज जी का जन्म भारत के उत्तरी भाग में हुआ था। आश्रम से अपनी पढ़ाई शुरू की और IIMC यानी इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन पर पूरी हुई।

साधारणतः छोटे स्थान के एक छोटे से आश्रम से पढ़कर बड़े पद पर कार्य करना काफी मुश्किल काम होता है, लेकिन Yoga Guru Dheeraj ने इन सभी मुश्किलों से निराश होने के बजाय इनसे सीख ली और आगे बढ़ते गए।

इनकी रूचि योग में थी तो पत्रकारिता के साथ योग करते रहे तथा अपने आस पास के सभी लोगो के बीच awareness पैदा की।

जब आश्रम से शिक्षा पूरी हुई तत्पश्चात् माध्यमिक विद्यालय में एडमिशन लिया और विद्यालय शिक्षा संपन्न करके गुरुजी ने जर्नलिस्म को ध्यान में रखते हुए IIMC से रेडियो एवं टेलविजन में जर्नलिस्म किया।

इसी बीच इन्होंने थेरेपी, ध्यान, योग, आदि में ज्ञान की प्राप्ति करके कोर्स किया ताकि लोगों के बीच विश्वास पैदा करके इन्हे इसकी विशेषता से रूबरू कराया जा सके।

सन् 2005 तक इनकी शिक्षा लगभग पूरी हो चुकी थी।

ग्रेजुएशन के बाद इन्होंने भारत के कई नेशनल न्यूज़ चैनल पर काम किया और सन् 2011 में वशिष्ठ योगा आश्रम की स्थापना करके जनकल्याण में योगदान दिया तथा वर्तमान में योग गुरु धीरज अपने योग ज्ञान से भारत ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया को प्रशिक्षण दे रहे हैं।

योग गुरु धीरज का प्रारंभिक जीवन (Early life of Yoga Guru Dheeraj)

अगर हम इनके बाल जीवन पर रोशनी डालें तो गुरु जी बाकी सभी बच्चों से बिल्कुल अलग थे। छोटी उम्र में बच्चे सिर्फ खेल और मनोरंजन में रूचि रखते हैं लेकिन गुरु जी की बालावस्था इन सब से अलग थी।

गुरुजी 8-10 साल की उम्र में पद्मासन जैसी योग क्रियाएं करने लगे थे और हैरान करने वाली बात ये थी कि ये सब बिना किसी के प्रशिक्षण देने से करते थे, अर्थात गुरुजी को किसी ने इन क्रियाओं को सिखाया ही नहीं था फिर भी ये सभी यौगिक क्रियाएं सही तरीके से कर पा रहे थे। एक साधारण से बच्चा जो इतना अच्छा योगा कर पाता हो तो वाकी सभी लोग भी उसकी ओर आकर्षित होंगे ही, तभी से गुरुजी को एक होनहार छात्र का नाम मिला, जो हर क्षेत्र में अव्वल हो।

बाद में इन्होंने अपनी विद्यालय की पढ़ाई पूरी की, फिर मीडिया क्षेत्र में आगे आए। गुरुजी ने संचार क्षेत्र में इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन से ग्रेजुएशन किया।

रेडियो और टेलीविजन में जर्नलिस्म करना गुरुजी को सर्वश्रेष्ठ लगा क्योंकि ये उनके शौक से मेल खाता था।

ग्रेजुएशन के दौरान है गुरुजी समाचार समिति से जुड़ने लगे तथा अप्रैल 2005 को गुरुजी की उपाधि संपन्न हुई ।

लेकिन इस शिक्षा के दौरान योग गुरु धीरज जी ने कभी योगा से पीछे नहीं हटा, योगा को हमेशा साथ में लेकर चले!

शिक्षा संपूर्ण होने के तत्पश्चात् गुरुजी ने 4-5 साल सिर्फ अख़बार एवं न्यूज़ चैनल पर काम किया, इस समयावधि में इन्होंने कई तरह की न्यूज़ समितियों से जुड़ा और इनके लिए काम किया।

गुरुजी के अंदर एकाग्रता की क्षमता तो शुरू से ही थी लेकिन इन सालों में इनकी एकाग्रता दूसरों और अन्य मुद्दों के लिए ज्यादा मजबूत होने लगी इसका कारण गुरुजी के अंदर का एक जर्नलिस्ट था।

क्योंकि गुरु पेशे से एक पत्रकार थे और इनका काम भी इसी तरह का था जिसका असर इनके जीवन में कुछ इस तरह पड़ा।

इसी बीच इन्होंने ये सीखा कि वो खुद के कार्यों से ज्यादा दूसरे कामों पर ज्यादा मन लगा रहें है और अगर समाज में कुछ अच्छा करना हो तो इसके लिए तरीका भी अलग होना चाहिए।

गुरुजी को आभास हुआ कि अगर हम अपने जीवन में किसी समस्या के चलते परेशान है तो इसका कारण यही है कि हमने उस समस्या के शुरुआती समय में इतनी गंभीरता से लिया ही नहीं होगा और न ही हमने किसी चेतावनी को परखा होगा।

इनका मानना है कि हमारा ये जीवन अवसर मानने और आंनद लेने के लिए है न कि समस्याओं से घिरकर तनाव में रहने के लिए।

इसके बाद गुरुजी ने यात्रा करना शुरू किया और राज्य के पवित्र स्थानों पर घूमने के साथ साथ वहां की सबसे रोचक बातों, नई योगा तकनीक, तरह तरह की थैरेपी,परंपरागत योग,प्राणायाम और उनकी विशेषताओं को जाना।

जब गुरुजी नेशनल न्यूज चैनल में काम कर रहे थे तभी से उनके मन इस तरह का विचार आया था और गुजरात में स्थित वशिष्ठ योगा आश्रम की स्थापना करने की योजना भी इसी समय तैयार की थी।

गुरुजी ने स्नातक की पढ़ाई के समय कभी भी पत्रकारिता के बारे में नहीं सोचा। लेकिन जब इन्होंने दिल्ली के इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन संस्थान में एडमिशन लिया था उसके बाद भारत के केंद्रीय शिक्षा बोर्ड द्वारा एक written test लिया गया था। ये टेस्ट जिस सीट के लिए लिया जा रहा था उसमे सीमित सीटें थीं लेकिन शामिल होने वाले अभ्यर्थी काफी ज्यादा थे । गुरुजी ने इस टेस्ट में प्रथम स्थान हासिल करके खुद के मनोबल को कई गुना बढ़ा दिया और यहीं से सर्वश्रेष्ठ पत्रकार बनने की प्रेरणा मिली। गुरुजी ने योगा स्टूडियो की शुरुआत भी इस सफलता के बाद की थी।

योग गुरु धीरज को योगा की टिप्स देने वालों में सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है। कुछ लोगों ने गुरुजी के बारे में इंटरनेट पर नोट लिखते हुए जानकारी दी और उनकी विशेषताओं को बताया। इनका आश्रम भी लोगों व समाज के हित में खुला हुआ है, धीरज गुरुजी को इस कार्य के कई बार सम्मानित किया गया ।

आपको बता दें कि योग गुरु धीरज जी को सोशल मीडिया इन्फ्लुएंस के अवॉर्ड से भी नवाजा गया है क्योंकि है सोशल मीडिया के माध्यम से भी जनकल्याण में योगदान दे रहे हैं।

योग गुरु धीरज का शारीरिक माप (Yoga Guru Dheeraj physical measurements & fitness)

शारीरिक लंबाई/कद (Height)5’11” फीट
वज़न (Weight)68 किलोग्राम
रंग (Skin colour)गोरा
आंखो का रंग (Eye colour)काला
बालों का रंग (Hair colour)काला
बालों की शैली (Hairstyles)लंबे घने बाल
जूते का माप (Shoes number)8.8 US

योग गुरु धीरज की शैक्षणिक योग्यता (Yoga Guru Dheeraj education qualifications)

धीरज गुरुजी की शुरुआती शिक्षाआश्रम से
माध्यमिक स्तर की शिक्षा (Middle school education)कक्षा 8 वीं तक
उच्च स्तरीय शिक्षा (Higher education)  10 वीं बोर्ड उत्तीर्ण
विद्यालय की शिक्षा संपन्न होने की तिथिअज्ञात
विद्यालय का नाम (School’s name)हिमाचल प्रदेश माध्यमिक विद्यालय, उत्तर भारत
स्नातक शिक्षा यूजी (Undergraduate )Mass communication से
स्नातक डिग्री के विषय (Subject )संचार क्षेत्र
मास्टर उपाधि (Master Degree)Journalism degree
ग्रेजुएशन पास करने की तिथि (Graduation qualifying date)सन् 2005 में
महाविद्यालय अथवा विश्वविद्यालय का नाम (College or University name)Indian Institute of Mass Communication(IIMC) Delhi ( दिल्ली)
अन्य उपाधि (Other degree)journalism in radio and television, योगा टिप्स, ध्यान क्रियाएं

पयोग गुरु धीरज की पत्नी, प्रेमी तथा पारिवारिक जानकारी (Yoga Guru Dheeraj Wife, Girlfriend and family information)

योग गुरु धीरज जी के पिता का नाम (Father’s name of yoga guru Dheeraj)अज्ञात
माता का नाम (Mother’s name)अज्ञात
भाई (Brother)1 भाई
बहन (Sister)अज्ञात
पत्नी (Wife)नहीं
बच्चे (Children)नहीं
अफेयर्स (Affairs)नहीं
प्रेमिका (Girlfriend)अज्ञात
दोस्त (Friends)हां

योग गुरु धीरज की यूट्यूब यात्रा (Yoga Guru Dheeraj YouTube journey)

24 अगस्त 2017 को गुरुजी ने यूट्यूब चैनल की शुरुआत की।

चैनल शुरू करने के लगभग एक सप्ताह बाद गुरुजी ने चैनल पर पहला वीडियो अपलोड किया, ये वीडियो 1 सितंबर 2017 को अपलोड किया गया था।

इस वीडियो में गुरुजी ने तनाव कम करने के कुछ सरल उपाय बताए थे। इसके बाद इस चैनल पर सब्सक्राइबर्स बढ़ना शुरू हुए और आज 9 लाख पार कर चुके हैं

योग गुरु धीरज के यूट्यूब चैनल का विवरण (Yoga Guru Dheeraj channel info.)

योग गुरु धीरज के यूट्यूब चैनल का नामYoga Guru Dheeraj
चैनल का लिंक https://youtube.com/c/YogaGuruDheerajVYF
जुड़ने की तिथि (Joining date)24 अगस्त 2017
अब तक कुल वीडियो व्यूज7 करोड़ से अधिक
अपलोड किए गए वीडियो525 वीडियो
पहले वीडियो का नाम Break Up, stress और fatigue
कुल सब्सक्राइबर्स 9 लाख 44 हजार से अधिक
अपलोड किया गया पहला वीडियो1 सितंबर 2017
चैनल का वर्ग (Channel category)योगा टिप्स

योग गुरु धीरज का वेतन एवं कुल संपत्ति (Yoga Guru Dheeraj Salary, Income and Net worth)

•मासिक आय (monthly income)- 2.5-3 लाख रुपए लगभग

•कुल संपत्ति ( net worth)- अज्ञात

योग गुरु धीरज की पसंदीदा वस्तुएं तथा शौक (Yoga Guru Dheeraj favourite things and hobbies)

स्थान (Place)गुजरात, भारत
भोजन (Food)हरी सब्जी, कंद
पेय पदार्थ (Beverage)तुलसी ग्रीन टी
न्यूज चैनल (News channel) नेशनल न्यूज़
पत्रकार (Journalist)अज्ञात
योग ऋषि (Yoga Monk)आश्यथ गुरुजी
शौक (Hobbies)मेडिटेशन, योग, अखबार पढ़ना, जनसेवा

योग गुरु धीरज जी के इंस्टाग्राम खाते की जानकारी (Yoga Guru Dheeraj insta info.)

Instagram Id@yogagurudheeraj
कुल फॉलोअर्स2455 फॉलोअर्स
फॉलोइंग1 फॉलोइंग
खाता सत्यापन संबंधी जानकारीसत्यापन नहीं
भेजी गईं पोस्टें145
जुड़ने की तिथिअज्ञात
टैगMeditation centre
खाता मैनेजरआश्रम द्वारा

योग गुरु धीरज के निवास स्थान/ घर का पता (Yoga Guru Dheeraj home address)

निवास स्थान एवं Hometown का पता –  वशिष्ठ योगा आश्रम, घूमा के पास शहर अहमदाबाद गुजरात, पिनकोड – 380058 (India/ भारत)

संपर्क सूत्र एवं सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ( contact details and Social media platform)

*योग गुरु धीरज जी का मोबाइल ( mobile number)- 📞 +91 6354 325 086

*व्हाट्सएप नंबर (WhatsApp)-  +91 6354 325 086

*ट्विटर अकाउंट ( Twitter account)-  https://mobile.twitter.com/vashisthayoga

*फेसबुक (facebook)-  https://www.facebook.com/VYGuru

*वशिष्ठ योगा आश्रम का फेसबुक – https://m.facebook.com/130129123817422/

*लिंक्डइन (LinkedIn)- अज्ञात

*वशिष्ठ योगा आश्रम का इंस्टाग्राम अकाउंट (Instagram)- https://www.instagram.com/vashistha_yoga/

*यूट्यूब (YouTube)- https://m.youtube.com/c/YogaGuruDheerajVYF?sub_confirmation=1

*ऑफिशियल वेबसाइट ( official website)- http://vyfhealth.com/

*मेल आईडी ( mail)- [email protected]

अनसुने तथ्य (facts about Yoga Guru Dheeraj)

  • योग गुरु धीरज जी ने दिल्ली के IIMC से रेडियो एवं टेलविजन में जर्नलिस्म किया।
  • सन् 2011 में गुजरात राज्य में वशिष्ठ योगाश्रम की स्थापना की।
  • कम उम्र में योगा क्लास देने लगे थे।
  • 4-5 वर्ष पत्रकार के तौर पर काम किया।
  • योगा स्टूडियो खोलकर लोगो को योगा सिखाया।
  • कई तरह की थेरेपी सीखी।
  • देश के तमाम पवित्र स्थानों पर अध्यन किया।

योगा से संबंधित, गुरुजी से पूछे गए सवाल ( QNA)

Q. योग गुरु धीरज की उम्र कितनी है?

Ans. 45 वर्ष ( 2023 के अनुसार )

Q. गुरुजी का जन्म कहां हुआ था?

Ans. उत्तरी भारत में

Q. गुरुजी का जन्म कब हुआ था?

Ans. 21 दिसंबर सन् 1978 में

Q. गुरुजी ने अपने करियर की शुरुआत किससे की थी ?

Ans. पत्रकार व लेखक से

Q. योग गुरु धीरज ने किस आश्रम की स्थापना की?

Ans. वशिष्ठ योगा आश्रम की

Q. वशिष्ठ योगा आश्रम की कब हुई ?

Ans. सन् 2011 में

Q. योग गुरु धीरज जी की पत्नी का क्या नाम है?

Ans. अविवाहित हैं ( not sure)

Q. वशिष्ठ योगा आश्रम कहां है ?

Ans. गुजरात, भारत

Yoga Guru Dheeraj
Yoga Guru Dheeraj

DISCLAIMER: योग गुरु धीरज के बारे में उपरोक्त विवरण विभिन्न ऑनलाइन रिपोर्टों से प्राप्त किया गया हैं। वेबसाइट आंकड़ों की 100% सटीकता की गारंटी नहीं देती है। सभी तस्वीरें सोशल मीडिया अकाउंट से ली गई हैं।

Leave a Comment